Pages

Monday, 14 August 2017

15 अगस्त

 15 अगस्त





वार्षिक उत्सवराष्ट्रीय पर्व,
उमंग  उत्साह का पर्व है ।
शहीदो को नमन का त्यौहार है ।
स्वतन्त्रता दिवस ।
समय का एक चक्र पूर्ण हुआ,
मंजिल आई  है,
शुभकामनाएँ-शुभकामनाएँ ।


यह सत्य है कि,
हम हजारों मील चले हैं,
लाखो मील चलना,
अभी शेष है?
भाषण व उद्घोषणा का पर्व नहीं ,
शहीदों के सपने साकार,
करने का दिवस है ।
स्वतन्त्रता दिवस ।

एक संकल्प का पर्व है,
विविधताओं में एकता का पर्व है,
मत-भेद भुला प्रेम का पर्व है,
एक नव संकल्प का पर्व है,
स्वतन्त्रता दिवस ।

कुछ मौलिक अधिकार वर्णित है,
परन्तु कर्तव्य भी वर्णित है ।
उनके प्रति समर्पित रहना
मेरा धर्म ही नही दायित्व भी है ।
प्रत्येक कार्य मे देश हित
सर्वोपरि अभिलाषा है,
स्वच्छ पर्यावरण अच्छा है,
बहुत अच्छा है,
विचारों की स्वच्छता भी,
अत्यन्त आवश्यक है ।

बहुत काम अभी शेष है ।
बन्धुओं!
  
सपनों को सप्राण करने हेतु
विकास चक्र की गति बढ़ानी है ।
गति बढ़ाने में अन्तिम ईकाई
की सेवा का योगदान...
उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि,
प्रथम इकाई के हस्ताक्षर!

महायज्ञ में जो उपेक्षित है
उभार देप्यार दे, सवाँर दे,
देखो
सुप्रभात की किरण आई  है!
शुभकामनाएँ-शुभकामनाएँ...

अमित  

प्रवासी मजदूर!

प्रवासी कौन है ? प्रवासी का शाब्दिक अर्थ है जो अपना क्षेत्र छोड़ काम धंधे के लिये, एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में  में निवास करता है अर्थात...