Pages

Monday, 27 February 2017

बेटियाँ


माँ के राज में,
राज करती हैं बेटियाँ
खिल खिला कर हँसती हैं
तितलियों की भाँति
स्वच्छन्द उड़ती हैं
खेलती-कूदती हैं

माँ के आँचल मे सुरक्षित
होने के भ्रम में...
जीती हैं बेटियाँ
कभी बड़ी नही होती हैं बेटियाँ
माँ के राज में!


माँ ने भी बहुत कुछ सहा हैं
जब वो बेटी थी
समाज के आचार-विचार
व तौर-तरीकों के बहाने
फिर क्यो नहीं बना पाती हैं
एक माँ अपनी बेटी को
सबल?

जब बेटियों के साथ कुछ
घटित होता है....
क्यो नही बन पाती है
उसकी ढ़ाल, उसकी आवाज,
उसका साहस-
क्यों नही निजात दिला पाती है 
इस सोच से कि
बेटी होना एक अभिशाप हैं!

क्यों करती हैं एक माँ
बेटे की अभिलाषा?
शायद इसलिए
कभी ना कभी माँ ने भी वो सब सहा है...
जब वो बेटी थी

आचार-विचार सड़ी-गली
मान्यताओं के आधार पर

बस बहुत हुआ, अब
उठो!
हे!  मातृ-शक्ति...
ढ़ाल नहीं, तलवार बनाओं
बेटियों को
अपनी हो या परायी। 

सत्य.....
जानते हुये भी क्यो मौन हैं
हे दुर्गा-वाहिनी!
बेटी के स्वर मे स्वर मिला
विस्तार दो, आवाज़ को...
हे मातृ-शक्ति...
क्या बेटी होना अपराध है!
क्यो नहीं समझ पाता हूँ । 



अमित

मेरी कविता स्वरचित व मौलिक है।

Friday, 17 February 2017

अटूट एकता


एक दिन टहलते हुए देखा
श्वान के नवजात बच्चों को
सर्द ठण्ड मे अपनी माँ से
गुथे हुए देखा...
बर्फीली हवाओ से वचाव के वास्ते
एक दूसरे के सहयोग से
अपनी उर्जा के रिसाव
को अवरुद्द कर
भीषण ठण्ड को पराजित करने मे
सफल हो रहे हैं।

कुछ समयांतराल बाद
श्वान के बच्चे
अपनी माँ के बिना
सभी बच्चे आपस मे
गुथ कर अपनी एकत्रित
ऊर्जा से ठण्ड को पराजित करने में
सक्षम हो रहे हैं।

शायद माँ ने बच्चों को सक्षम
होने के लिए ही अकेला छोड़ा हैं

अचनक विचार कौंधा!
हम भी अपनी संगठित एकाग्र
ऊर्जा से
किसी भी परिस्थिति को
पराजित करने में सक्षम हैं।
अत: हम सब एक हैं।

मर्ज भी हम हैं
मरीज भी हम हैं
दर्द भी हम हैं
दव़ा भी हम हैं
हकीम भी हम ही हैं
एकता के एक सूत्र मे बंध
अटूट चट्टान भी हम ही हैं

अमित
मेरी कविता स्वरचित व मौलिक है।


प्रवासी मजदूर!

प्रवासी कौन है ? प्रवासी का शाब्दिक अर्थ है जो अपना क्षेत्र छोड़ काम धंधे के लिये, एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में  में निवास करता है अर्थात...