Pages

Sunday, 29 March 2020

नमस्ते पुलिस


नमस्ते पुलिस
खाकी वर्दी पहने
साईकिल पर सवार पुलिस से जाने-अनजाने में,
न जाने क्यों? बचपन से डरता था मैं!
नकारात्मक छवि थी मेरे अबोध मन में
मेरा छोटा भाई
साईकिल पर सवार पुलिस को कहता था

नमस्ते पुलिस
पर मैंने सुना था !
पुलिस से न दोस्ती अच्छी
और न ही दुश्मनी अच्छी
मगर आज
इस भीषण आपदा में  
पुलिस की  सकारात्मक भूमिका को,
प्रणाम, नमस्ते ,सलाम ,
सतश्रीअकाल ,गुड मॉर्निंग
आज पुलिस(POLICE) अपने नाम के,
अनुरूप काम कर रही है
P-से- Polite- विनम्रता से अपना काम कर रही है
O-से-Obedient-शासनादेश का भली-भाँति पालन कर रही है
L-से- Loyal- देश के प्रति निष्ठा व वफादारी से,
बगैर अपनी परवाह किए निरंतर कार्य कर रही है
I-से-Intelligent- सुबोधता, बुद्धिमत्ता व धीरजता के,
साथ अविरल कार्य कर रही है पुलिस  
C-से-Courageous- निडरता, निर्भयता व साहस के साथ,
उदण्डो व शैतानो  को सबक भी सीखा रही है पुलिस
E-से- Efficient  कार्यकुशलता, निपुणता से जन जन की,
सेवा व सहायता कर रही है पुलिस
आवाम को खाद्य सामग्री की
आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है पुलिस
प्यासे को पानी भूखे को खाना खिला रही है पुलिस
शाबाश पुलिस........
महामारी और हमारे बीच
अटल ढाल के रूप मे दिन-रात खड़ी है
मेरे देश की पुलिस
खाकी वर्दी को मेरा मन से, अन्तरात्मा से सलाम
नमस्ते पुलिस,  जय हिन्द जय भारत !
अमित मारवाड़ी
28.03.2020

No comments:

Post a Comment

प्रवासी मजदूर!

प्रवासी कौन है ? प्रवासी का शाब्दिक अर्थ है जो अपना क्षेत्र छोड़ काम धंधे के लिये, एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में  में निवास करता है अर्थात...