डर !
एक विचार है मात्र
भविष्य के प्रति नकारात्मक
दृष्टिकोण है मात्र।
एक कल्पना है
मन की उपज है
अनिष्ट की आशंका है
मात्र।
डर न सकारत्मक है
न ही प्रेरणादायक
डर के सखा है चिंता,
तनाव दवाब और
अवसाद
डर एक दर्द है
डर की दवा है
समस्या का सामना,
मुकाबला और पराजित कर,
समाप्त कर
देना।
भय को देखना हैं
पलायन नहीं उससे
साक्षात्कार करना हैं
आँखो मे आँखे डाल देखना है
डर स्वयं विसर्जित होने
लगेगा...
रह जायेगा सिर्फ चेतन अभय
जिसकी कोई मृत्यु नहीं!
|
Friday, 17 June 2016
डर !
प्रवासी मजदूर!
प्रवासी कौन है ? प्रवासी का शाब्दिक अर्थ है जो अपना क्षेत्र छोड़ काम धंधे के लिये, एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में में निवास करता है अर्थात...
-
माँ के राज में , राज करती हैं बेटियाँ खिल खिला कर हँसती हैं तितलियों की भाँति स्वच्छन्द उड़ती हैं खेलती-कूदती हैं माँ ...
-
अविरल ऊर्जा है- खादी खादी हाथ से कता सूत या एक परिधान मात्र ही नही! अपितु एक विचार-धारा है। एक सिद्धांत है।खादी ...
-
शिक्षक दिवस , एक संकल्प का दिवस शिक्षकों के प्रति , आभार का दिवस शिक्षाओं को... धारण करने का दिवस समय क...
No comments:
Post a Comment