मैम मुझे अच्छी लगती हैं
कठोरता मुझे अच्छी लगती है
दृढ़ता मुझे अच्छी
लगती है
ठोस के अणु,
अनुशासन से दृढ़ता से बंधे होते हैं
इसलिए मुझे मैम अच्छी लगती है |
गैस के अणु
एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते
आवारा छात्रों की तरह, घुमते रहते हैं
कठोरता का पर्याय है, अनुशासन
अत; मैम मुझे अच्छी लगती हैं
पल-पल फिसलता रहता हूँ
शैवाल की चट्टानों पर
मुझे चलना नही आता है
इसलिए फिसल जाता
हूँ
कमी है दृढ़ता की, कठोरता की,
स्वानुशासन की..
विचारों में मूंगे
की चट्टान जैसी
दृढ़ता हो तो, आपके पद-चिह्न
चट्टानों पर उभर आयेंगें |
अमित
मेरी कविता स्वरचित व मौलिक है।
No comments:
Post a Comment