हड़ताल
का अर्थ नहीं है
असहयोग आन्दोलन
आन्दोलन का अर्थ
हैं संघर्ष
संघर्ष
का अर्थ नहीं हैं
तोड़-फोड़,चक्का-जाम
या
वाकआउट...
वाक-आउट
का नहीं अर्थ है,
सार्थक
बहस में भाग न ले कर
अपने
कर्तव्य की इतिश्री करना
संघर्ष
का अर्थ है -
अनुचित
को, उचित करने की चेष्टा करना
चेष्टा
का अर्थ है साहस
साहस का
अर्थ है
अपने
को दर्पण मे देखना !
भ्रष्टाचार मिट सकता है
अपने
को दर्पण में ,पहचाने से जानने से –
खाद्य
समस्या का हल नही है
लक्ष्य
निर्धारित करना
हल
है –
हल
चलाना
सामाजिक
कुरीतियाँ ,
जात
–पात, निक्षरता नहीं मिटती हैं
वर्ष
या दिवस मनाने से !
मिट
सकती हैं गाँव-गाँव जाकर
शिक्षित
करने की चेष्टा से ...
इसी
चेष्टा का अर्थ है संघर्ष ।
यही
संघर्ष है आन्दोलन
यही
आन्दोलन हैं हड़ताल
और यही
हड़ताल है
समस्याओं का हल ,
हल
है–
हल
चलाना ।
अमित
मेरी कविता स्वरचित व मौलिक है।
No comments:
Post a Comment