जो मैं सोचता हूँ
क्या वो ठीक है।
सच है !
जो हम करते हैं
क्या वो ठीक है
पूर्ण है ?
जीवन के भिन्न-भिन्न
कोण !
हर कोण का एक अलग
दृष्टिकोण !
पल-पल मे बदलते हैं।
दिन के रंग
दिन के हर अंश के साथ
बदलता है हिमालय का रंग !
लाल,पीला,नीला,सतरंगी,बर्फीला
न जाने कौन सा रंग...
सच है !
हर कोण का अलग अंश...
अलग दृष्टिकोण !
न जाने कौन सा दृष्टिकोण...
सच है !
अमित
No comments:
Post a Comment